जब बच्चों के मध्याहन भोजन की जगह पहुंच गया पशु आहार!

जब बच्चों के मध्याहन भोजन की जगह पहुंच गया पशु आहार!

महाराष्ट्र के पुणे की घटना, FSSAI से की गई शिकायत

महाराष्ट्र के पुणे में एक जिले की सरकारी स्कूल में मध्याहन भोजन देने के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सरकारी स्कूल के बालकों को देने के लिए भेजे गए मध्याहन भोजन के पैकेट में पशु आहार के पैकेट मिल आए थे। इस बारे में पुणे के मेयर ने कहा कि भोजन का वितरण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है और नगरपालिका मात्र उसे बच्चों तक पहुँचाती हैं। 
स्थानीय लोगों को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इस बात कि जानकारी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानव प्राधिकरण(FSSAI) को की है। इसके बाद FSSAI ने सभी पशु आहार के पैकेट को जप्त कर लिए है। बता दे की कोरोना के कारण महाराष्ट्र की सभी सरकारी स्कूल बंद है। पर स्कूलों को बताया गया है सभी बालकों का मध्याहन भोजन बच्चों के घर तक पहुंचाया गया है। 
इसके पहले भी देश के कई सरकारी स्कूलों में मध्याहन भोजन में इस तरह की लापरवाही सामने आई है। बता दे की महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 23 लाख 96 हजार 340 केस आ चुके है। कुछ दिन पहले कम हुए केसों के बाद अब फिर से कोरोना ने अपना सर उठाया है। 
Tags: 0