वडोदरा : शहर में मौसमी फ्लू एवं जल जनित बीमारियों में बढोतरी

वडोदरा : शहर में मौसमी फ्लू एवं जल जनित बीमारियों में बढोतरी

सर्दी, बुखार और खांसी के मामले बढ़े, निगम ने 28 सितंबर तक शुरू किए स्वास्थ्य शिविर

वडोदरा में जनित और जल जनित रोगों ने मानसून के मौसम में अपना सिर उठा लिया है। खासकर सर्दी, बुखार, खांसी, दस्त, पीलिया और दस्त-उल्टी का प्रकोप बढ़ गया है, तो वड़ोदरा निगम की ओर से आज से स्वास्थ्य शिविर शुरू किए गए हैं। नगर के चारों जोनों में 250 से अधिक टीमों को तैनात कर निगम द्वारा लंबे समय से सर्वेक्षण किया जा रहा है। लगभग 20 लाख की आबादी के 2 से 13 अगस्त तक किए गए जल जनित महामारी सर्वेक्षण में 9641 दस्त से पीड़ित पाये गये, 55,575 बुखार से और 462 दस्त- उल्टी से पीड़ित हैं। पेयजल की क्लोरीन की जांच के दौरान 2960 की रिपोर्ट निगेटिव आई। पानी दूषित पाया गया। 1.23 लाख घरों में मच्छर प्रजनन स्थल पाए गए। लोगों के घरों में पानी से भरे कंटेनरों में मच्छरों के लार्वा पाए जाने से इसका इलाज किया गया। अब मौसमी फ्लू के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। निगम का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 28 सितंबर तक चलेगा और इसमें सभी 19 प्रशासनिक वार्ड शामिल होंगे। जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे और मौके पर ही मुफ्त दवा देंगे। इस शिविर का समय प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा और जहां कहीं आवश्यकता हो वहां स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष का कहना है कि अधिक परेशानी होने पर उसे आगे रेफर किया जाएगा।
Tags: 0