वडोदरा : सेवा का एक नजरिया यह भी; बोर्ड की परीक्षा देने जाने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्क वाहन

वडोदरा : सेवा का एक नजरिया यह भी; बोर्ड की परीक्षा देने जाने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्क वाहन

फिलहाल राज्य भर में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा के दौरान छात्रों को अपने स्कूल सेंटरों तक पहुंचने में कोई भी दिक्कत ना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। हालांकि इस बीच वडोदरा के एक युवक ने एक अनोखी सेवा शुरू की है। वडोदरा शहर के कारेली बाग वीआईपी रोड इलाके में रहने वाले शैलेश महिसुरी ने जरूरतमंद छात्रों को निशुल्क परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था की है।
शैलेश महिसुरी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कई छात्रों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। जिसके चलते कई अभिभावक ऐसे भी हैं जिनके पास कोई वाहन नहीं है और उनके बच्चों के सेंटर भी घर से काफी दूर आए हुए हैं। ऐसे में इस तरह के जरूरतमंद छात्रों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शैलेश भाई ने खुद अपने सर उठा ली है। इस सेवा कार्य में शैलेश भाई के साथ उनके मित्र भी शामिल हुए है।
इसके लिए शैलेशभाई ने अपना नंबर भी जारी किया है। कोई भी अभिभावक 9637519565 तथा 9825626207 पर फोन कर सकता है।