ऊतरप्रदेश : बीच सड़क पर पलटा श्रद्धालुओं से भरा ट्रेक्टर, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौके पर हुई मौत

ऊतरप्रदेश : बीच सड़क पर पलटा श्रद्धालुओं से भरा ट्रेक्टर, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौके पर हुई मौत

6 लोग हुये गंभीर तौर पर घायल, घायलों को नजदीक के अस्पताल में किया गया भर्ती

पिछले कई समय से देश भर में सड़क दुर्घटना की कई घटनाएँ सामने आई है। भयंकर सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन कई लोगों की मौत होती है। ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के झाँसी से सामने आया है, जहां श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रेक्टर के पलट जाने के कारण एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हुई थी। मृत्यु को प्राप्त हुये 11 लोगों में से 7 महिलाएं है जबकि 4 बालक है। गुरुवार को हुई इस दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक का संतुलन बिगड़ा था और इसके चलते यह दुर्घटना हुई थी। घटना की जानकारी के अनुसार, घायलों को नजदीक के अस्पताल में ही भर्ती किया गया है। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, भंडेर से झाँसी के चीरगाँव जा रहा ट्रेक्टर अचानक ही बेकाबू हो गया और यह एक्सीडेंट हुआ। कई लोग इस ट्रेक्टर में बैठे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, गाय को बचाने के प्रयास में ट्रेक्टर चालक का संतुलन बिगड़ा था और ट्रॉली बेकाबू हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय ट्रॉली में 30-32 लोग बैठे थे। घटना में 6 लोग गंभीर तरीके से घायल हुये है, जिन्हें झांसी की मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। सड़क पर अचानक से आई हुई गाय को बचाने के प्रयास में ड्राईवर ट्रेक्टर की ट्रॉली को काबू में नहीं रख सका था और ट्रॉली नजदीक ही पानी भरे हुये गड्ढे में पलटकर गिरी थी।