मुंबई के घाटकोपर वाली धरती में समाई कार ऐसे बाहर आई!!

मुंबई के घाटकोपर वाली धरती में समाई कार ऐसे बाहर आई!!

बारिश के कारण पड़े गड्ढे में पिछले दिन समा गई थी कार

मुंबई में तेज बारीश के चलते सड़कों पर गड्ढे की घटनाएँ आम हो चुकी है। ऐसी ही एक घटना के चलते पिछले दिन मुंबई के घाटकॉपर इलाके में एक कार पूरी तरह से गड्ढे में समा गई थी। कार इस तरह से गड्ढे के अंदर चली गई थी की किसी को पता ही नहीं चले की यहाँ कोई कार थी। हालांकि 24 घंटे के बाद कुएं में डूबी इस कार को निकाल लिया गया था। 
कार के रेसक्यू ऑपरेशन के लिए कई सारे लोगों ने मिलकर पहले तो भारी पंप लगाकर कुएं के पानी को निकाला था। जिसके बाद एक शख्स कुएं में उतरा और क्रेन की जंजीर को कार से बांधा। इसके बाद धीरे-धीरे क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला गया। बता दे की 150 साल पुराने इस कुएं में जाने के लिए कार को मात्र 26 सेकंड का ही समय लगा था, पर निकालते समय कई लोगों की टीम और काफी सारा समय लगा। यहाँ देखिये किस तरह से कर को रेसक्यू किया गया।