इसे कहते हैं सोशल डिस्टेंसिंग; बारातियों से दूरी बनाए रखने दूल्हा घोड़े की जगह ऊंट पर बैठा!!

इसे कहते हैं सोशल डिस्टेंसिंग; बारातियों से दूरी बनाए रखने दूल्हा घोड़े की जगह ऊंट पर बैठा!!

22 वर्षीय पत्रकार ने 12 हजार का खर्च कर के ऊंट का बंदोबस्त किया

कोरोना महामारी के डर के कारण लोगों के जीवन में काफी बदलाव आ चुके हैं। पब्लिक प्लेस पर सामाजिक अंतर, मास्क, सैनिटाइजर सहित की चीजें जरूरी बन चुकी हैं। इस सभी के बीच महाराष्ट्र के मराठावाड में एक व्यक्ति ने अपनी शादी में सामाजिक अंतर के नियम का पालन करने के लिए अनोखा उपाय किया हैं। जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 
मराठावाड में फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, कोरोना के गाइडलाइन के बीच हुई शादी
मराठावाड में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ्ने लगे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुये एक दूल्हेराजा ने घोड़े के बदले ऊंट पर बैठ के बारात निकाली थी। सामाजिक अंतर का नियम बना रहे और कोरोना वायरस से जान का खतरा कम किया जा सके इस लिए 22 वर्षीय पत्रकार अक्षय ने ऊंट पर बैठ कर बारात निकाली थी। अक्षय की शादी मराठावाड की ऐश्वर्या के साथ हुई थी, जो की शिक्षक बनाना चाहती हैं। 
बता दे की कोरोना गइडलाइन के बीच रखी गई इस शादी में बरातियों द्वारा भी सामाजिक अंतर और मास्क के नियम का खास ध्यान रखा गया था। सामाजिक अंतर का पालन करने के लिए ऊंट का बंदोबस्त करने के लिए अक्षय ने 12 हजार का खर्च किया था। 
Tags: 0