सोमनाथ तीर्थ स्थल के विकास को कटिबद्ध है राज्य सरकारः मुख्यमंत्री

सोमनाथ तीर्थ स्थल के विकास को कटिबद्ध है राज्य सरकारः मुख्यमंत्री

सोमनाथ मंदिर की गरिमा और गौरव आसमान छू रहे हैं, तब गुजरात सरकार सोमनाथ तीर्थ स्थल के विकास कार्य में हमेंशा प्रतिबद्ध है

प्रधानमंत्री और ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से यात्रियों की सुविधा के अनेक कार्य हो रहे हैं
सोमनाथ के राम मंदिर ऑडिटोरियम में आयोजित लोकार्पण समारोह में मौजूद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री और ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से यात्रियों की सुविधा के अनेक कार्य हो रहे हैं। सोमनाथ मंदिर की गरिमा और गौरव आसमान छू रहे हैं, तब गुजरात सरकार सोमनाथ तीर्थ स्थल के विकास कार्य में हमेंशा प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमनाथ सहित गुजरात के तीर्थ स्थलों के विकास के लिए चरणबद्ध तरीके से ढांचागत विकास के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान तौकते की विभीषिका और कोरोना महामारी के दौरान सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से अनेक सेवा कार्य किए गए हैं। उन्होंने सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा टेक्नोलॉजी के उपयोग से की गई डिजिटल दर्शन की व्यवस्था का भी स्वागत किया। रूपाणी ने कहा कि सोमनाथ में श्रद्धालुओं के रहने एवं ठहरने की व्यवस्था बेहतर बनाई गई है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से पर्यटन विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने सोमनाथ मंदिर परिसर में श्री पार्वती माता के मंदिर निर्माण के दानदाता परिवार के सदस्यों एवं सोमनाथ ट्रस्ट परिवार के सदस्यों के साथ शास्त्रोक्त विधि से शिलापूजन भी किया। इस अवसर पर पर्यटन एवं मत्स्योद्योग मंत्री जवाहरभाई चावड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामीबेन वाजा, सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी पी.के. लहरी, ट्रस्टी जे.डी. परमार तथा पूर्व विधायकों सहित संगठन के पदाधिकारी और जिले के भाजपा नेता उपस्थित थे। सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक, उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, राज्य मंत्री वासणभाई आहिर, सांसद राजेशभाई चूड़ास्मा सहित कई महानुभाव भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव ने कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की।