कल शाम होगा मोदी सरकार का विस्तरण, मिल सकता है कई नई चहरों को स्थान

केंद्र द्वारा टेलिफोनिक जानकारी देकर बुलाया जा रहा है मंत्रियों को

कल शाम प्रधानमंत्री मोदी के केबिनेट का विस्तरण किया जा रहा है। शाम को साढ़े पाँच बजे केबिनेट के विस्तरण के बाद राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा कई मंत्रियों को टेलिफोनिक जानकारी देकर बुलाया भी जा रहा है। 
मीडिया रिपोर्ट में जो अनुमान लगाए जा रहे है, उसके अनुसार रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मंत्रालय बदले जा सकते है। जबकि आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद को भी मंत्री पड़ से हटाकर भाजपा संगठन में कोई स्थान दिया जाये ऐसी चर्चा है। इन सबके अलावा एलजेपी कोटे में से रमविलास पासवान के भाई पशुपति पारस को भी मंत्री बनाया जा सकता है। 
आसाम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल और जनता दल के आर पी सिंह भी दिल्ली में आ पहुंचे है। इन सबके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधीया भी दिल्ली जाने के लिए रवाना हुये है। सूत्रों के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार केंद्र में अपने 5 मंत्री चाहते है। लोकसभा और विधानसभा में जेडियु-भाजपा ने एक समान बैठक पर ही चुनाव लड़े थे। नितीश कुमार, आरसीपी सिंह, राजीव रंजन, संतोष कुशवाहा, रामनाथ ठाकुर तथा चंद्रश्वर चंद्रवंशी को मंत्री बनाना चाहते है। 
इस सबके अलावा प्रकाश जावडेकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, नितिन गडकरी, डॉ हर्षवर्धन, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पूरी इस बार मंत्रालय छोड़ सकते है। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में अभी 53 मंत्री है, जिसमें अभी 28 मंत्रियों को और भी जोड़े जा सकते है।