गुजरात के पोरबंदर में अनोखे तरीके से किया गया ध्वजारोहण, समंदर के बीच जानें किस तरह लहराया तिरंगा

गुजरात के पोरबंदर में अनोखे तरीके से किया गया ध्वजारोहण, समंदर के बीच जानें किस तरह लहराया तिरंगा

आज देश भर में गणतंत्र दिन मनाया जा रहा है। हर किसी ने सुबह सुबह राष्ट्र ध्वज लहराकर देश के प्रति अपनी भावना को व्यक्त किया था। ऐसे में आज हम आपको पोरबंदर के श्री राम स्विमिंग क्लब के बारे में बताने जा रहे है, जो की हर साल अनोखे तरीके से गणतंत्र दिन को मनाते है। समंदर के बीच क्लब के सदस्यों द्वारा ध्वजवंदन किया गया था।
ध्वजवंदन के दौरान स्थल पर कई दिव्यांग भी मौजूद थे। साथ ही कियाकिंग क्लब का भी उद्घाटन किया था। जिसमें स्विमिंग स्पर्धा के विजेताओं को इनाम वितरित किया गया था। इनाम वितरण के दौरान जल्द ही पोरबंदर वॉटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनेगा ऐसी भी आशा व्यक्त की गई।
बता दे कि पोरबंदर में श्री राम सी स्विमिंग क्लब द्वारा पिछले 22 वर्षों से 15 अगस्त और 26 जनवरी को पोरबंदर में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। साथ ही क्लब द्वारा युवाओं के मन में राष्ट्र की भावना को बनाए रखने का भावना भी विकसित की जाती है। स्विमिंग स्पर्धा के साथ कयाकिंग क्लब के उद्घाटन में क्लब के सदस्यों ने 10 कयाक के साथ ध्वज को सलामी दी।