इलेक्ट्रिक स्कूटरों का ज़माना आ गया है, फरवरी महीने में खूब बीके; हीरो कंपनी है टॉप पर

इलेक्ट्रिक स्कूटरों का ज़माना आ गया है, फरवरी महीने में खूब बीके; हीरो कंपनी है टॉप पर

फरवरी महीने में बिके इलेक्ट्रिक व्हिकल्स में से 60 प्रतिशत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स

देश में बढ़ते हुये पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच हर कोई इलेक्ट्रिक व्हिकल्स (ईवी) की काफी डिमांड कर रहा है। इस बात की जानकारी आप पिछले महीने के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के आंकड़ों पर से ही अंदाज लगा सकते है की लोग किस तरह ईवी के पीछे दीवाने हुये है। बता दें की फरवरी महीने में भी भारी संख्या में ईवी की बिक्री हुई थी। इन सभी में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का हिस्सा 60% था। पिछले साल कुल मिलाकर 54557 इलेक्ट्रिक यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें से 32416 हाईस्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर का समावेश होता है। जनवरी 2022 के मुक़ाबले भी फरवरी में ईवी की बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इन सबमें हीरो इलेक्ट्रिक की सबसे अधिक बिक्री हुई है। 
बता दें की हीरो द्वारा पिछले महीने 7356 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई थी। जबकि इसी महीने 2021 में 2194 यूनिट बिके थे। इसका अर्थात पिछले साल के मुक़ाबले इस साल कंपनी ने इस साल 335% ग्रोथ हासिल किया था। साल के पहले दो महीनों में कंपनी ने 15000 से अधिक ईवी की बिक्री कर ली है। हीरो के बाद सबसे अधिक बिक्री करने के मामले में ओकिनावा कंपनी है, जिसने इस साल फरवरी महीने तक 11536 स्कूटर की बिक्री की थी। तीसरे नंबर पर एम्पियर कंपनी है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने भी हाल ही में भारत की टॉप 5 इलेक्ट्रिक व्हिकल बनाने वाली कंपनियों में अपना नाम शामिल कर लिया है।