विकेटकीपिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड जय इस खिलाड़ी के नाम, धोनी आसपास भी नहीं

विकेटकीपिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड जय इस खिलाड़ी के नाम, धोनी आसपास भी नहीं

दायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम थे 1473 शिकार किए थे अपने नाम

भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे महान विकेटकीपर बैटसमेनों में से एक महेंद्रसिंह धोनी एक विस्फोटक बल्लेबाज के साथ-साथ एक शानदार विकेटकीपर भी रहे। बतौर बल्लेबाज जहां धोनी ने विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजो के छक्के उड़ाने वाले महेंद्रसिंह धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर भी कई सिद्धियाँ हासिल की थी। पिछले साल अगस्त में धोनी ने आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच, 350 वन-डे और 98 टी-20 मुक़ाबले खेले थे। 
विकेट के पीछे सबसे तेज स्टंपिग का रिकॉर्ड बनाने वाले धोनी को उनकी फुर्ती के लिए काफी जाना जाता था। हालांकि इन सबके बावजूद विकेटकीपिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड धोनी के नाम नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी की विकेटकीपिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बॉब टेलर के नाम है। धोनी ने अब तक 131 प्रथम श्रेणी मैच में बतौर विकेटकीपर 364 कैच पकड़े थे, जबकि 57 स्टंपिग में उनका हाथ रहा था। हालांकि यदि बात करते बॉब की तो उनके नाम बतौर विकेटकीपर 1473 कैच पकड़े थे और उनके नाम 176 स्टंपिग की थी। जहां धोनी के नाम 421 शिकार दर्ज है, वहीं बॉब के नाम पर कुल 1649 शिकार किए थे। 
हालांकि फिलहाल तो कोई भी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है। दायें नाम के विकेटकीपर बल्लेबाज बॉब टेलर ने इंग्लैंड के लिए 57 टेस्ट खेले। जिसमें उन्होंने 16.28 की औसत से 1156 रन बनाए थे। जिसमें उसका उच्चत्तम स्कोर 97 रन है। जबकि 27 वन-डे में उन्हों ने 13 की औसत से 130 रन बनाए थे। टेस्ट करियर में उन्होंने 167 कैच और 7 स्टंपिग तो वन-डे में 26 कैच और 6 स्टंपिग की थी। इन सबके अलावा अपने 28 साल के प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने कुल 639 मुक़ाबले में 16.92 की औसत से 12065 रन बनाए थे। बता दे की आज 17 जुलाई को ही बॉब टेलर का जन्मदिन है। बॉब टेलर का जन्म 1941 में 17 जुलाई को ही हुआ था। 
Tags: