वडोदरा में वातावरण हुआ स्वच्छ, 50 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है पावागढ़

वडोदरा में वातावरण हुआ स्वच्छ, 50 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है पावागढ़

हर साल देश-विदेश से कई लोग पर्यटक आते है मंदिर में दर्शन करने

राज्य में फिलहाल बारिश का माहौल बना हुआ है। हवामान विभाग द्वारा किए गए अनुमानों के अनुसार राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है। कोरोना महामारी के कारण पिछले कई समय से प्रदूषण काफी कम हुआ है। जिसकी असर के अलावा वडोदरा का वातावरण इतना साफ दिखाई दे रहा है कि 50 किलोमीटर दूर से ही वडोदरा का शक्तिपीठ पावागढ़ से भी स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है। 
वातावरण के स्वच्छ होने के कारण वडोदरा से ही पावागढ़ साफ तौर पर दिख रहा है। सुभानपूरा से पावागढ़ स्पष्ट तौर पर दिख रहा था। इस सुंदर नजारे को एक युवक ने अपने कैमरा में शूट किया था। बता दे कि कोरोना काल में कर्फ़्यू और लोकडाउन कि पॉज़िटिव असर पर्यावरण पर देखने मिल रही है। उल्लेखनीय है कि पावागढ़ महाकाली का एक प्रसिद्ध तीर्थस्थान है। जहां हर साल कई लोग देश-विदेश से आते है। 
वैसे तो वडोदरा में से पावागढ़ का दिखाई देना काफी आम बात है। पर लोकडाउन के बाद कोरोना की स्थिति में लोकडाउन और कर्फ़्यू के कारण औद्योगिक एकम बंद  हुये थे। जिसके चलते पावागढ़ का वातावरण भी काफी स्वच्छ हुआ था। जिसके चलते 50 किलोमीटर दूर से भी मंदिर को सामन्य तौर पर देखा जा सकता है। 
Tags: Vadodara