गुजरात में मेन्यूफ़ेक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए टेस्ला को मिला आकर्षक ऑफर

गुजरात में मेन्यूफ़ेक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए टेस्ला को मिला आकर्षक ऑफर

महाराष्ट्र सरकार ने भी की है जमीन की पेशकश, टेस्ला द्वारा अभी तक तय नहीं किया गया है मेन्यूफ़ेक्चरिंग यूनिट का स्थान

दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक एलोन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी कंपनी की स्थापना कर दी है। 8 जनवरी को कंपनी ने बेंगलोर में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपनी कंपनी रजिस्टर करवाई थी। हालांकि अभी भी कंपनी कर्नाटक, गुजरात या महाराष्ट्र में से कहा अपना यूनिट शुरू करे, इसको लेकर असमंजस में है। ऐसे में सामने आई एक खबर के अनुसार, टेस्ला को गुजरात में मेन्यूफ़ेक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार द्वारा 1000 हेक्टर जमीन ऑफर की है। यही नहीं कर्नाटक और महाराष्ट्र की तरफ से भी टेस्ला को आकर्षित करने की काफी कोशिश की जा रही है। 
एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार और टेस्ला के अधिकारियों के बीच अब तक 4 मीटिंग हो चुकी है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी टेस्ला को जमीन देने की पेशकश की गई है। फिलहाल कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में से कहाँ पर यूनिट स्थापित किया जाएँ उसे लेकर टेस्ला निश्चित नहीं है। बता दे की साला की शुरुआत में कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने एक ट्वीट किया था की टेस्ला की और से कर्नाटक में एक रिसर्च और डेवलपमेंट यूनिट की स्थापना की जाएगी। हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट हटा लिया था। 
Tags: Business