सूरत : महिला बनी साइबर क्राइम का शिकार, लोन के बहाने ठगी

सूरत : महिला बनी साइबर क्राइम का शिकार, लोन के बहाने ठगी

डिंडोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

शहर में आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते है। डिंडोली की विवाहिता 1.50 लाख की लोन के लिए ऑनलाइन अर्जी करने में साइबर क्राइम का शिकार हो गई। ठगबाज ने फाइनान्स के कर्मचारी के स्वांग में विविध चार्ज के नाम से 37,230 रूपये ले लिये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डिंडोली में बाबा मेमोरियल अस्पताल के पीछे मौर्यानगर निवासी सुशील दूबे मूल उत्तर प्रदेश का निवासी है। उनकी पत्नी कविता ने पिछले 12 जुलाई 21 को 1.50 लाख की लोन की जरूरत के लिए बजाज फाइनान्स कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन अर्जी की थी। उसने अपनी पर्सनल डिटेल्स भी अर्जी में शेयर की थी। दूसरे दिन अज्ञात नंबर से उन पर कॉल आया था और कॉल करने वाले युवक ने बजाज फाइनान्स कंपनी में से बोल रहा हूं। आपकी लोन अप्रुवल हो गया है ऐसा कहकर प्रोसेस फी, जीएसटी, इन्फर्मेशन चार्ज, आईटी चार्ज आदि के नाम से 37,230 ऑनलाइन जमा करवाए। इसके बाद फिर से मैसेज करके 19,450 जमा करने की बात कहीं। कविता ने रूपये जमा करने से इंकार कर भरे हुए रूपये वापस मांगे। हालांकि कॉल करने वाले ने लोन कैंसल करने के नाम से भी 7500 रूपये मांग थे। आखिरकार ठगी का एहसास होने पर कविता ने डिंडोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Tags: