सूरत : 400 में खरीदी की गई रेपिड किट के दाम अब 9 रूपए

सूरत : 400 में खरीदी की गई रेपिड किट के दाम अब 9 रूपए

किट खरीदने शासकों से मांगी मंजूरी

कोरोना संक्रमण चरमसीमा पर था, तब शुरूआती दिनों में मनपा ने रेपिड एन्टिजन टेस्ट किट 400 रूपए के मुताबिक खरीदी थी। अब कोरोना संक्रमण घटने यहीं किट 8.95 रूपए में मिल रही है। अभी तक सबसे कम भाव से तीन लाख किट खरीदने स्थाई समिति की मंजूरी मांगी गई है। शहर में कोरोना का संक्रमण घटने से टेस्टिंग भी घटाया गया है। तीन माह पहले रोजाना पंद्रह हजार से ज्यादा रेपिड टेस्ट किए जाते थे। फिलहाल रोजाना करीबन पांच हजार रेपिड टेस्ट हो रहे है। धन्वंतरी रथ और टेस्टिंग केंद्रों पर लोगों को खोजकर लाना पड़ता है।
तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए मनपा ने टेस्टिंग बंद नहीं किया है। रेपिड टेस्टिंग किट के भाव कोरोना संक्रमण घटने के साथ बहुत कम हो गए है। पहले 400 रूपए के भाव से किट मिलती थी। वहीं किट एक माह पहले प्रति किट 18 रूपए के भाव से खरीदी गई थी। इससे पहले 36 और 68 रूपए के भाव से खरीदी गई थी। चार माह में 68 रूपए के भाव से मिलने वाली किट अब 8.95 के भाव मिल रही है। मनपा ने तीन लाख किट के लिए टेन्डर जारी करने पर सबसे कम एजन्सी ने प्रति किट 8.95 की ऑफर दी है। इस किट को खरीदने शासकों से मंजूरी मांगई गई है।
Tags: