सूरतः शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, नए 913 मरीज, 15 की मौत, 620 हुए डिस्चार्ज

सूरतः शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, नए 913 मरीज, 15 की मौत, 620 हुए डिस्चार्ज

अब तक 73499 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1265, स्वस्थ हुए 67,203, एक्टिव मरीज 5031

शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा रिकोर्डब्रेक 1150 से अधिक पहुंच गया है। शहर-जिले में शुकुवार को नए 1152 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 761 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 73499 मरीज कोरोना संक्रमित हुए । शनिवार को शहरी क्षेत्र से 15 तथा ग्रामीण क्षेत्र से एक सहित कुल 16 कोरोना मरीजों की मौत हुई अब तक शहर जिले में कुल 1265 की मौत हुई और 67203 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 5031 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
शनिवार को सूरत शहर में नए 913 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 56641 पर पहुंच गई है। शनिवार को  वराछा ए जोन के पूणागाम क्षेत्र से 59 वर्षीय पुरुष की स्मीमेर अस्पताल, योगी चौक क्षेत्र से 52 वर्षीय स्त्री की नई सिविल अस्पताल में, बाम्बे मार्केट क्षेत्र से 42 वर्षीय पुरुष की नई सिविल अस्पताल, कापोद्रा क्षेत्र से 65 वर्षीय महिला की नई सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई। उधना जोन से पांडेसरा क्षेत्र से 45 वर्षीय पुरुष की नई स‌िविल अस्पताल में तथा उधना क्षेत्र की 30 वर्षीय स्त्री की स्मीमेर अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई है। इसके अलावा लिंबायत जोन के पर्वत पाटिया क्षेत्र से 51 वर्षीय पुरुष की नई सिविल अस्पताल में तथा  ड‌िंडोली क्षेत्र से 37 वर्षीय पुरुष की नई सिविल अस्पताल में  एवं संजय नगर क्षेत्र की 53 वर्षीय महिला की नई सिविल अस्पताल में उपचार को दौरान कोरोना से मौत हो गई। सेन्ट्रल जोन के रामपुरा  क्षेत्र से 63 पुरुष की नई सिविल अस्पताल में उपचार के दरम्यान मौत हो गई। वराछा बी जोन के सीमाडा गाम क्षेत्र से 65 वर्षीय पुरुष की सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। रांदेर जोन के पाल  क्षेत्र से 59 वर्षीय पुरुष की शेल्बी अस्पताल में,  रामनगर क्षेत्र से 48 वर्षीय पुरुष की नई सिविल अस्पताल में तथा पाल क्षेत्र से 69 वर्षीय पुरुष की नई सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई है। अभी तक शहर में कोरोना से 973 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनि वार को कोरोना संक्रमित 620 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 52,490 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
शुक्रवार को नए 913 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 155, रांदेर जोन से 143, लिंबायत जोन से 96, कतारगाम जोन से 100, सेन्ट्रल जोन से 118, वराछा-ए जोन से 107, वराछा-बी जोन से 97 और  उधना जोन से 97 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 11634 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 9069, कतारगाम जोन में 8177, लिंबायत जोन में 5921, वराछा-ए जोन में 5854, सेन्ट्रल जोन में 5563, वराछा बी जोन में 5256 और सबसे कम उधना जोन में 5167 कोरोना संक्रमित मरीज है।  
Tags: Gujarat