सूरतः दुसरी लहर में अबतक के सबसे कम मरीज , आज नए मात्र 22 लोग हुए संक्रमित

सूरतः दुसरी लहर में अबतक के सबसे कम मरीज , आज नए मात्र 22 लोग हुए संक्रमित

सूरत शहर में कोरोना की दुसरी लहर के दौरान अब तक के सबसे कम मरीज मंगलवार को दर्ज हुए, नए २२ मरीजों में १४ शहर के और ८ ग्रामीण क्षेत्र के मरीज शामिल है।

अब तक कुल संक्रमित 1423057, स्वस्थ हुए 139877 और एक्टीव मरीज की संख्या 1072
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई।  शहर-जिले में मंगलवार को नए 22 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 87 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,43,057 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मंगलवार को शहरी क्षेत्र  में 00 और ग्रामीण क्षेत्र से 00 सहित 00 कोरोना मरीज की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 2108 की मौत हुई और 1,39,877 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 1072 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
मंगलवार को सूरत शहर में नए 14 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,11,066 हुई। मंगलवार को शहर में कोरोना एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1627 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित नए 61 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 108547 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
मंगलवार को नए 14 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज  रांदेर जोन से 03, अठवा जोन से 02, कतारगाम जोन से 02, वराछा-ए जोन से 02, लिंबायत जोन से 02, वराछा-बी जोन से 01, उधना जोन से 01, सेन्ट्रल जोन से 01 और नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 22812 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 20772 कतारगाम जोन में 15397, लिंबायत जोन में 10682, वराछा-ए जोन में 10839, सेन्ट्रल जोन में 10356, वराछा बी जोन में 10143 और सबसे कम उधना जोन में 10065 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1627 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 481 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 1072 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। कोरोना संक्रमण में कमी के साथ सिविल और स्मिमेर अस्पताल में उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आयी है। 
Tags: