सूरत : OLX पर रिमोट कार लेने के बहाने शातिर ने ऐसे 27 हजार का चूना लगाया

सूरत : OLX पर रिमोट कार लेने के बहाने शातिर ने ऐसे 27 हजार का चूना लगाया

पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड भेज कर लगाया चुना, पुलिस ने साइबर सेल में दर्ज कारवाई शिकायत

आए दिन किसी न किसी के साइबर फ़्रौड के किस्से सामने आते ही रहते है। साइबर क्राइम की एक और शिकार सूरत की एक महिला बनी है, जिसने ओएलएक्स पर अपने पुत्र की रेमोट कंट्रोल कार बेचने रखी थी। जिसे खरीदने के बहाने एक ठग ने महिला को 27 हजार का चुना लगाया है। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, अड़ाजन के शुभम गार्डन के नजदीक शुक्र अपार्टमेंट के फ्लेट सी 202 में रहने वाली महिला खुश्बु तुषार पटेल ने एक महीने पहले ओएलएक्स पर पुत्र की रिमोट कंट्रोल कार को बेचने के लिए एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट को देखकर एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया था और कार खरीदने के लिए उन्हें पहले 5 और 10 रुपए ट्रांसफर किए थे। जिसके बाद 5 हजार के पेमेंट के लिए उसे क्यूआर कोड भेजा था। 
जैसे ही महिला ने क्यूआर कोड स्कैन किया महिला के घोडदौड़ बैंक की शाखा से पहले 5 हजार और बाद में 11 हजार के दो ट्रान्स्जेकशन हुये थे। जैसे ही फोन पर मैसेज आया महिला ने तुरंत ही व्यक्ति को फोन किया। तो युवक ने उसे 2 हजार वापिस करने की बात कही थी। पर खुश्बु को इस बात पर शंका गई और खुश्बु ने तुरंत ही अहमदाबाद स्थित साइबर स्टेशन पर कॉल कर के अपनी शिकायत दर्ज कारवाई थी।