सूरतः शहर के 100 केन्द्रो पर शुक्रवार को 23 हजार से अधिक लोगों को लगाया टीका

सूरतः  शहर के 100 केन्द्रो पर शुक्रवार को 23 हजार से अधिक लोगों को लगाया टीका

राज्य सरकार द्वारा सूरत के लिए कोरोना वैक्सीन आवंटन में कमी करने के कारण शुक्रवार को २३ हजार लोगों को ही टीका लगा, शनिवार को भी इतने ही टीके मिलने की उम्मीद।

राज्य सरकार द्वारा कम वैक्सीन आवंटित करने पर टीकाकरण केन्द्र घटाए गए
सूरत में  शुक्रवार को शहर के विभिन्न वैक्सीन सेन्टरों पर 23527 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है पिछले दो दिनों से हररोज औसतन 40 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन कम मात्रा में आवंटित होने पर 230 में से मात्र 100 टीकाकरण सेन्टर पर ही वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई थी । राज्य सरकार द्वारा सूरत के लिए कम वैक्सीन आवंटित होने पर शुक्रवार को 23527 लोगों का टीकाकरण हुआ। कोवैक्सीन कंपनी का दुसरा डोज 28 दिनों के बाद दिया जाता है जबकी कोवीशील्ड कंपनी का दुसरा डोज 84 दिनों के बाद दिया जाता है। 1 मई को सरकार ने 18 से 44 वर्ष आयुवाले युवाओं को रजिस्ट्रेशन करके कोरोना का टीका लगाना शुरू किया था अब 21 जून 2021 से स्पोट ऑन रजिस्ट्रेशन द्वारा कोरोना का टीका लगाना शुरू हुआ जिससे सूरत के युवा वर्ग में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह देखा गया । सूरत महानगरपालिका ने अब स्पोट रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने पर 18 साल से अधिक उम्र वाले जो भी लोग वैक्सीन सेन्टर पर आयेगे उन्हे कोरोना का टीका लगाया जायेगा।  शुक्रवार को सूरत शहर के विभिन्न  सरकारी और निजी टीकाकरण सेन्टरों में 12913 लोगों को कोरोना का प्रथम डोज तथा 10614 लोगों को दुसरा डोज सहित कुल 23527 लोगों का टीकाकरण हुआ। 
Tags: