सूरत : लेडीज सर्कल ने स्कूल में किशोरींयों को सैनिटरी पेड बांटे

सूरत :  लेडीज सर्कल ने स्कूल में किशोरींयों को सैनिटरी पेड बांटे

सूरत लेडीज सर्कल ने स्कूल में किशोरीयों को सैनिटरी नेपकीन बांटकर उसका उपयोग कब और कैसे करना है उसकी जानकारी दी गयी।

छात्राओं को सैनिटरी पैड का उपयोग कब और कैसे करने की जानकारी दी गयी
सूरत लेडीज सर्कल 72 और सूरत तेनजंत 32 ने श्री प्राणलाल हिरलाल बचकानीवाला विद्यामंदिर में बिना किसी खर्च के 1000 सैनिटरी पैड वितरित किए। जिसका लाभ विद्यामंदिर के किशोरों को दिया गया। साथ ही क्लब की महिलाओं ने छोटे बच्चे को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।  इसमें दिए गए पैड का उपयोग कब और कैसे करना है, इसकी विस्तृत जानकारी भी दी। समाज के लिए जनकल्याण और महिला सशक्तिकरण का कार्य हमेशा उपरोक्त दोनों क्लबों द्वारा किया गया है।

Tags: