सूरत : जानें आम आदमी पार्टी के पार्षद सफेद वस्त्र पहन कर पालिका की आमसभा में क्यों पहुँचे?

सूरत : जानें आम आदमी पार्टी के पार्षद सफेद वस्त्र पहन कर पालिका की आमसभा में क्यों पहुँचे?

घर से लाए टिफिन में एक साथ मिलकर किया भोजन

पिछले काफी समय से सूरत में आम आदमी के कई पार्षद भाजपा से जुड़ गए हैं। ऐसे में पार्टी से विश्वासघात करके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले आम आदमी के पार्षदों का विरोध करने के लिए विरोध पक्ष के नेता सहित अन्य सभी पार्षद सामान्य सभा में सफेद कपड़े पहनकर पहुंचे थे।
अपने इस तरह के विरोध के बारे में बताते हुए विरोध पक्ष के नेता धर्मेश भंडेरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के साथ गद्दारी कर के लालच में आकर भाजप में गए सभी पार्षदों की आत्मा मर चुकी है। जिसके चलते उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि देने के प्रतीक स्वरूप हमारे सभी पार्षद द्वारा सफेद कपड़े पहनने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय हैं कि पिछले 15 दिनों के अंदर आम आदमी पार्टी में एक पुरुष सहित पांच महिला कॉरपोरेटर ने आप को अलविदा कर भाजपा में प्रवेश लिया है जिसके चलते शहर के राजकारण में भारी हलचल मची हुई है। 
बता दें कि सामान्य सभा में सफेद कपड़े पहनकर पहुंचे आप के सभी पार्षद अपने ही घर से खाना भी लेकर आए थे। जिसके बाद सभी ने मिलकर एक साथ खाना भी खाया।