सूरत : साइबर बुलिंग से बच्चों को बचाने के लिए शुरू हुआ इंटरनेशनल चिल्ड्रन फोरम

सूरत : साइबर बुलिंग से बच्चों को बचाने के लिए शुरू हुआ इंटरनेशनल चिल्ड्रन फोरम

कोरोना के बाद से अधिकतर बच्चे हो चुके है घरों में कैद

सूरत के मिस्टर कैफ़े में आज इंटरनेशनल चिल्ड्रन फोरम का लॉन्चिंग इवेंट हुआ। जिसमें विश्व प्रसिद्ध गुगल बॉय कौटिल्य पंडित (हरियाणा) की विशेष उपस्थिति रही। इस मौके शहर की अलग-अलग स्कूल के काफी बच्चे उपस्थित रहे। आज के दौर में जहां कई संस्थाये सामाजिक कार्य कर रही है, पर बच्चों द्वारा बच्चो के लिए कोई भी संस्था नही है। कोरोना के बाद बच्चें घरों में कैद है, कुछ बच्चे कोरोना की तीसरी लहर के डर से डिप्रेशन में भी चले गए है। कोरोना के कारण बच्चों का स्क्रीन टाइम भी बढ़ गया है। आए दिन सोशल मीडिया पर कई अनवांटेड वीडियो/ लिंक आ जाते है तथा बच्चों की साइबर बुल्लिंग भी होती है।
इस तरह के कई सारे मुद्दे है जो सीधे तौर पर बच्चों को प्रभावित करते है। अतः बच्चें एक दूसरे को मदद करके समस्या का समाधान करेंगे, साथ ही समन्धित डिपार्टमेंट एवं प्रशाशन से मदद ली लाएगी।  संस्थापक भाविका माहेश्वरी ने बताया कि हमे लीडर बच्चों की जरूरत है जो हर फील्ड में अपनी पढ़ाई बिना डिस्टर्ब किये पेरेंट्स की सहमति से कार्य कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन सुनीता नंदवानी ने किया
Tags: