प्रेमिका के करतूत पर गुस्साए प्रेमी ने इंस्टाग्राम पर साझा की अपनी और लड़की की तस्वीर, घर वालों को भी करता था परेशान
हो सकता है आपने व्हाट्सएप या फेसबुक पर मजाक में एक जोक पढ़ा या सुना होगा कि “शादी करनी है तो अपनी गर्लफ्रेंड से करो, दुसरे की गर्लफ्रेंड से तो घर वाले करवा ही देंगे!” एक बार एन मजाक लगने वाली ये बात दरअसल समाज की हकीकत है। आज के समय में लड़के-लड़की एक दुसरे के साथ प्रेम में पड़ जाते है पर किसी न किसी कारण एक दुसरे से शादी नहीं कर पाते। अधिकांश मामलों में तो सब कुछ सही रहता है पर कुछ मामलों में शादी न होने पर प्रेमी या प्रेमिका अपने साथी के नए नए बने साथी को परेशान करने या मारने की धमकी देने लगते है। ऐसा ही एक मामला सूरत में देखने को मिला। भठेना के रहने वाले युवक का मोहल्ले की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि कुछ कारणवश युवती ने उसके साथ प्रेम संबंध तोड़ कर दूसरे युवक से शादी कर ली। इस पर युवक ने लड़की को बदनाम करने के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी और लड़की की एक तस्वीर वायरल कर दी। इतना ही नहीं सलाबतपुरा थाने में युवक के खिलाफ प्रेमिका के परिवार और उसके पति को फोन पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है।