सूरतः सरोली के आरकेएलपी टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

सूरतः सरोली के आरकेएलपी टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद निकल रहे धुएं से भय का माहौल

शहर के पुणा-सरोली के पास आरकेएलपी टेक्सटाइल मार्केट के मीटर बॉक्स में आग लग गई। अचानक आग लगने से धुएं निकलने लगे जिससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। फायर ब्रिगेड को आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने से  इमारत से धुआं निकलने से व्यापारी और उपभोक्ताओं में भय का माहौल था। 
आरकेएलपी टेक्सटाइल मार्केट के प्रबंधक  विक्रमभाई ने कहा कि घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। बाजार के ए टावर के मीटर बॉक्स के केबिन से धुआं निकलते ही  मौके पर पहुंचा। कुछ समझ में आने से पहले ही आग भभकने से इसकी फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही 10-15 मिनट में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया। हादसे में करीब 60 बिजली मीटर क्षतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है।
आग पर काबू पाने वाले दमकल अधिकारी ने बताया कि आग मीटर बॉक्स में लगी थी। मीटर बॉक्स में अत्यधिक वायरिंग या चिंगारी के कारण तारों को जलने से अधिक धुआं होता है। हालांकि अच्छी बात यह रही कि आसपास कपड़ा न होने के कारण आग पर जल्द काबू पा लिया गया।
Tags: