सूरत : लालभाई कोन्ट्राक्टर स्टेडियम पर सीएसके को अपने होम ग्राऊन्ड जैसा अनुभव

सूरत : लालभाई कोन्ट्राक्टर स्टेडियम पर सीएसके को अपने होम ग्राऊन्ड जैसा अनुभव

सूरत के लालभाई कोन्ट्राक्टर स्टेडियम पर प्रेक्टीस कर रही सीएसके टीम को अपने होम ग्राऊन्ड जैसा अनुभव हो रहा है

सीएसके मेनेजमेन्ट ने एसडीसीए की सुविधाओं और व्यवस्था का बखान किया
धी सूरत डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए)  के यजमान बने इन्डियन प्रिमियर लीग ( आईपीएल) की चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके) महेन्द्रसिंह घोनी की अगुवाई में प्रेक्टीस करने सूरत आयी है। अपने प्रेक्टीस सेशन के दुसरे दिन शाम को लालाभाई कोन्ट्राक्टर स्टेडियम पर आयोजकों के साथ हुई चर्चा के दौरान चैन्नई टीम मेनेजमेन्ट ने स्टेडियम की सुविधाओं को आंतर्राष्ट्रीय स्तर का बताया। और उन्हे लालभाई कोन्ट्राक्टर स्टेडियम पर होम ग्राऊन्ड जैसा अनुभव हो रहा है। स्टेडियम के आऊट फिल्ड , टर्फ विकेटो, ड्रेसिंगरूम का इंफ्रास्ट्रक्टर और ग्राउन्ड के अन्य सुविधाओं का बहुत बखान किया। होटल से स्टेडियम तक ट्रान्सपोर्ट की व्यवस्था की भी तारीफ की।एसडीसीए के प्रमुख हेमंतभाई कोन्ट्राक्टर की अगुवाई में क्रिकेट सेक्रेटरी डॉ. नैमेष देसाई तथा क्रिकेट कमिटी के सदस्य इस इवेन्ट को लेकर कड़ी महेनत कर रही है।  खिलाडी बायो बबल में होने के कारण एवं ‌सुरक्षा करणों से स्टेडियम में ‌अन्य किसी को प्रवेश नही दिया जा रहा है। 
Tags: