सूरत : शहर जिले में कोरोना संक्रमण घटा, नए 1476 केस दर्ज और 4134 मरीज हुए डिस्चार्ज

सूरत : शहर जिले में कोरोना संक्रमण घटा,  नए 1476 केस दर्ज और 4134 मरीज हुए डिस्चार्ज

सूरत शहर में कोरोना का संक्रमण धीरे धीरे कम होने लगा है, मगर एक दिन में कोरोना से ५ मरीजों की मौत हुई है

मंगलवार को कोरोना से 5 की मौत,  एक्टिव मरीज की संख्या हुई 18235, अब तक कुल संक्रमित 195949 स्वस्थ हुए 175553
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले एक सप्ताह से लगातार घट रही है। शहर-जिले में मंगलवार को 1476 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 4134 मरीज डिस्चार्ज  हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,95,949 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मंगलवार को कोरोना से 5 मरीजों की मौत हुई इस के साथ अब तक शहर जिले में कुल 2161 की मौत हुई और 1,75,553 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 
शहर में मंगलवार को नए 1004 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,56,829 हुई। मंगलवार को शहर में कोरोना से 2 मरीजों की चिकित्सा के दौरान मौत हुई। लिंबायत जोन के भाठेना क्षेत्र से 50 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में और कतारगाम जोन के सिंगणपोर क्षेत्र से 58 वर्षीय पुरूष की एपल अस्पताल में चिकित्सा के दौरान आज मौत हो गयी। अभी तक शहर में कोरोना से 1653 मरीजों को मौत हो चुंकी है।  आज शहर से 3490 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, अब तक शहर में से 140100  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में सेन्ट्रल जोन से 36, वराछा-ए जोन से 94,  वराछा-बी जोन से 80, रांदेर जोन से 295, कतारगाम जोन से 142, लिंबायत जोन से 63, उधना ए जोन से 86, उधना बी जोन से 18 , अठवा जोन से 190 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सेन्ट्रल जोन में 12755, वराछा-ए जोन में 15659,  वराछा बी जोन में 13654, रांदेर जोन में 32137,  कतारगाम जोन में 20785, लिंबायत जोन में 14509,  उधना ए जोन में 13635, और उधना बी जोन में 963 कोरोना संक्रमित मरीज है, अठवा जोन में 32732 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1653 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 505 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 20898 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 76 और स्मीमेर अस्पताल में 45 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 323 हो गई है। 

Tags: