सूरत : औद्योगिक इकाईयों में निर्माण, फायरसेफ्टी और मजदुर कानुन की जांच करेः दर्शन नायक

सूरत : औद्योगिक इकाईयों में निर्माण, फायरसेफ्टी और मजदुर कानुन की जांच करेः दर्शन नायक

कडोदरा में हुई आग दुर्घटना के दौरान दो मजदुरों की मौत हो गयी, इस मामले में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की कलेक्टर से मांग की गयी

मृतक श्रमिकों के परिजनों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कराने की मांग 
 सूरत जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं किसान नेता दर्शन नायक ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर शहर जिलों के औद्योगिक इकाईयों मीलों में निर्माणकार्य, फायर सेफ्टी तथा मजदुर कानुनों का पालन करने और उसकी जांच कराने की मांग की गयी। पलसाणा की रत्नाप्रिया मील में हुई दुर्घटना में एक मजदुर की मौत के बाद आज वरेली में रीवा प्रोसेसर्स कंपनी में आगजनी की दुर्घटना में 2 मजुदरों की मौत हुई और 125 से अधिक मजदुरों को दमकल विभाग ने मौत के मुख से बचा लिया। दमकल विभाग की यह कार्यवाही प्रशंसनीय है। शहर जिले में कई औद्यौगिक इकाईयों तथा मीलों में निर्माण नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, फायर सेफ्टी के साधन लगाते नही है, मजदुर कानुनों का पालन नही होता है। सूरत जिला पंचायत में अवैध निर्माण के लिए सूडा और जिला पंचायत में कई बार शिकायत करने के बावजुद प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी। जिसके परिणाम स्वरूप इस प्रकार के औद्योगीक दुर्घनाए हो रही है। जिला कलेक्टर तत्काल औद्योगिक इकाईयों तथा मीलों में निर्माणकार्य, फायर सेफ्टी तथा मजदुर कानुनों का पालन कराएऔर उसकी जांच कराने की मांग की गयी है। रीवा प्रोसेसिंग में नितिनियमों का उल्लंघन करने पर दुर्घटना में मारे गए श्रमिकों को परिजनों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता करने की भी मांग की गयी। 
Tags: