सूरत : सार्वजनिक युनिवर्सिटी के प्रमुख कमलेश याज्ञिक और प्रो वोस्ट पर्सी एन्जिनियर की नियुक्ती

सूरत :  सार्वजनिक युनिवर्सिटी के प्रमुख कमलेश याज्ञिक और प्रो वोस्ट पर्सी एन्जिनियर की नियुक्ती

शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में सार्वजनिक युनिवर्सिटी शुरू होने के साथ युनिवर्सिटी के प्रमुख कमलेश याज्ञिक और प्रो वोस्ट पर्सी एन्जिनियर की नियुक्ती की गयी।

सार्वजनिक एज्युकेशन सोसायटी ने शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में सार्वजनिक युनिवर्सिटी शुरू की है
सूरत। समग्र दक्षिण गुजरात में पिछले 108 सालों से शैक्षणिक सेवा प्रदान करती एक मात्र संस्था सार्वजनिक एज्युकेशन सोसायटी ने शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में सार्वजनिक युनिवर्सिटी शुरू की है। सार्वजनिक युनिवर्सिटी के प्रथम प्रमुख के रूप मे सार्वजनिक एज्युकेशन सोसायटी के वर्तमान अध्यक्ष कमलेश याज्ञिक को चार्ज ग्रहण करने से तीन साल के लिए गुजरात निजि युनिवर्सिटी अधिनियम 2009 के तहत सरकार द्वारा नियुक्ती की गई। इसी के साथ सार्वजनिक एज्युकेशन सोसायटी के फेकल्टी ऑफ आर्किटेक्टर के आचार्य पर्सी आर. एन्जिनियर को सार्वजनिक युनिवर्सिटी के प्रथम प्रो वोस्ट के रूप मे नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। 
सार्वजनिक युनिवर्सिटी में वर्तमान में 8 स्वनिर्भर कोलेजों का समावेश किया गया है और उसकी प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू की गयी है। प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को सार्वजनिययुनिवर्सिटी.एसी.इन पर प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।  
Tags: