गुजरात में जीएसटी चोरी में सूरत-अहमदाबाद अव्वल

गुजरात में जीएसटी चोरी में सूरत-अहमदाबाद अव्वल

हजारों करोड़ की फर्जी बिलिंग पकड़ी गई

गुजरात में अहमदाबाद और सूरत में ज्यादातर व्यापारी जीएसटी चोरी करते हुए पकड़े जाने का राज्य सरकार ने खुद खुलासा किया है। राज्य में सबसे ज्यादा जीएसटी चोरी सूरत और अहमदाबाद में हुई है। इसके बाद भावनगर और राजकोट आता है। अहमदाबाद के परेश चौहान नाम के एक व्यक्ति ने 36 अलग-अलग फर्मों को बनाया और 900 करोड़ का घोटाला किया था। साल 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद सिर्फ अहमदाबाद और सूरत में 3,094 करोड़ रुपये के फर्जी बिलिंग घोटाले को पकड़ा गया है। जिसमें  250 लोगों और 196 फर्म शामिल है। जबकि भावनगर के 104 करदाताओं से 433 करोड़ रुपये का फर्जी बिल पकड़ा गया है। राजकोट में से 333 करोड़, मोरबी से 126 करोड़  और गांधीनगर से 104 करोड़ की कर चोरी में पकड़ी गई।
हाल में भावनगर में एक बड़ा फर्जी बिलिंग रैकेट पाए जाने के बाद एक डिप्टी कमिश्नर स्तर के अधिकारी सहित दो अन्य अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया था। साथ ही कुल 36 कर्मचारियों का भावनगर से अन्य स्थानों पर तबादला किया गया है।  इस घोटाले का आंकड़ा भी  1 हजार करोड़ पहुंच चुका है।
Tags: