सूरत : डबल डेकर ट्रेन के आगे पटरी पर भेंस आ गई, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो हुआ कुछ ऐसा.....

सूरत : डबल डेकर ट्रेन के आगे पटरी पर भेंस आ गई, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो हुआ कुछ ऐसा.....

शाम के समय काफी समय तक बाधित रही रेलवे सेवा

सूरत जिले के किम रेलवे स्टेशन से कोसांबा जा रही अहमदाबाद डबल डेकर ट्रेन के सामने अचानक भैंसों के आ जाने पर ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। अचानक लगाये गये इस ब्रेक से ट्रेन का इंजन कुछ समय के  लिए क्षतिग्रस्त हो गया था।
शुक्रवार की शाम मुंबई से अहमदाबाद के लिए डबल डेकर ट्रेन 12931 किम रेलवे स्टेशन से कोसंबा की ओर जा रही थी।  ट्रेन रुक गई लेकिन ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इस कारण फिर ये ट्रेन जल्दी चल नहीं पाई। इस एक  ट्रेन के रुक जाने से सूरत से अहमदाबाद जाने वाली लगभग 10 ट्रेनों को किम के बीच अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर रुकना पड़ा। जिसमें सौराष्ट्र एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, बांद्रा गांधीधाम, एक्सप्रेस, भिलाद, मेमू समेत 10 ट्रेनों को 45 मिनट से अधिक समय तक रोका गया।  इसके बाद ट्रेन सेवा हमेशा की तरह संचालित हो पाई।  हालांकि शाम को हुए इस हादसे के कारण अँधेरे में रोज की तरह ट्रेन का संचालन मुश्किल हो गया।