सूरत : डुमस समुद्र से मिला 7 माह की बच्ची का देह, पुलिस छानबीन में जुटी, शायद कहीं से बह कर आया

सूरत : डुमस समुद्र से मिला 7 माह की बच्ची का देह, पुलिस छानबीन में जुटी, शायद कहीं से बह कर आया

लाश पर मिले फूल और सर पर मिला तिलक, तांत्रिक विधि की हो सकती है आशंका

सूरत के डुमसगाँव में समंदर के किनारे दो दिन पहले दोपहर के समय एक अंजान लड़की का मृतदेह मिल आया था। इस तरह से अंजान लड़की का मृतदेह मिलने के कारण पुलिस द्वारा फोरेंसिक पोस्ट्मॉर्टेम करने के लिए भेजा गया था। 
पुलिस ने लाश को पोस्ट्मॉर्टेम के लिए भेजा
नई सिविल और डुमस पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछली 28 तारीख को दोपहर के समय डुमसगाँव स्थित हनुमान स्ट्रीट के पीछे समंदर में से एक सात से आठ महीने की बच्ची की लाश मिल आई थी। डुमस पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर नई सिविल अस्पताल में भेजा गया था। पोस्ट्मॉर्टेम के बाद डॉक्टर ने कहा की बच्ची को बाहर या अंदर चोट के कोई निशान नहीं है। उसकी मौत लाश मिलने के 26 घंटे पहले हुई थी। 
सर पर तिलक और शरीर पर मिले फूल
पोस्ट्मॉर्टेम की पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण जाना जा सकेगा। बच्ची ने लाल और सफ़ेद पट्टी वाली टी-शर्ट पहनी हुई थी। इसके अलावा बाएँ हाथ में काले कलर का कडा और दोनों हाथ में काले रंग का कपड़े का टुकड़ा भी पहना था। इसके अलावा बच्ची के सर पर तिलक भी किया गया था और शरीर पर फूल भी मिला था। बच्ची की लाश पानी में कहाँ से आई इस बारे में पुलिस ने जांच शुरू की है। 
Tags: