सूरत : मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में 46वां इन्डिया जेम्स एन्ड ज्वेलरी एवोर्ड समारोह

सूरत :  मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में 46वां इन्डिया जेम्स एन्ड ज्वेलरी एवोर्ड समारोह

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में 46वां इन्डिया जेम्स एन्ड ज्वेलरी एवोर्ड समारोह में शहर के डायमंड उद्योगपतियों काे एवोर्ड से सम्मानित किया जायेगा।

ग्राम गृह निर्माण बोर्ड द्वारा निर्मित 208 एलआईजी आवासों का लोकार्पण करेंगे
भारत की डायमंड सिटी और स्मार्ट सिटी सूरत में आज 27 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में 46वां इन्डिया जेम्स एन्ड ज्वेलरी एवोर्ड समारोह आयोजित होनेवाला है। शुक्रवार शाम 7 बजे ले-मे‌रिडियन होटल (टीजीबी) में आयोजित एवोर्ड समारोह में अतिथि विशेष सांसद और गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  सी.आर.पाटील मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। विशेष अतिथि विशेष के रुप में स्वास्थ राज्य मंत्री कुमार कानाणी भी उपस्थित रहेंगे। केन्द्रीय कोमर्स एन्ड इंडस्ट्रीयल मंत्रालय द्वारा आयोजित ध जेम्स एन्ड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोश काउन्सिल (जीजेईपीसी) के कार्यक्रम में जीजेईपीसी इन्डिया के चेअरमेन कोलिन शाह, जीजेईपीसी के वाईस चेअरमेन विपुल शाह और जीजेईपीसी के पदाधिकारी सहित जेम्स एन्ड ज्वेलरी से जुडे उद्योगपति उपस्तिथ रहेंगे। 
मुख्यमंत्री सूरत में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में ग्राम गृह निर्माण बोर्ड द्वारा निर्मित 208 एलआईजी आवासों का लोकार्पण करेंगे। 13 मंजिला इमारतों वाले आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम गृह निर्माण मंत्री कुंवरजीभाई बावळिया, सांसद सी.आर. पाटिल, ग्राम गृह निर्माण राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़, गुजरात ग्राम गृह निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष मुळुभाई बेरा सहित कई पदाधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री देर रात गांधीनगर वापस लौटेंगे। 
Tags: