सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 197 मरीज और 207 हुए डिस्चार्ज

सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 197 मरीज और 207 हुए डिस्चार्ज

सूरत के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृध्दि और कटौती जारी रहती है, कल के मुकाबले आज पोजिटिव मरीजों की संख्या दो सौ से अधिक दर्ज हुई।

अब तक कुल 30708 पॉजिटिव, 28489 मरीज डिस्चार्ज, 1771 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को 197 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे  207 मरीज स्वस्थ हुए। नए 197 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 30,708 संक्रमित हुए और 28,489 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। मंगलवार को कोरोना से बारडोली तहसिल के कडोद गांव से 29 वर्षीय महिला, मांडवी के अरेठ से 40 वर्षीय महिला, चोर्यासी के कवास से 45 वर्षीय पुरूष, चोर्यासी के इच्छापोर गांव से 41 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 448 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 1771 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले ओलपाड तहसील से 57, महुवा तहसील से 40, बारडोली तहसील से 29, कामरेज तहसील में 21, मांगरोल तहसील से 20,  मांडवी तहसील से 14, चोर्यासी तहसील से 10, पलसाणा तहसील में 06 और उमरपाडा तहसील से 00 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। 
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 5033, ओलपाड में 4034, कामरेज में 5731, पलसाणा में 3446, बारडोली में 4876, महुवा में 2113, मांडवी में 2095,  मांगरोल में 3071 और उमरपाडा में 309 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस से 4 मरीज की मौत  हुई और शाम तक जिले में कुल 30708 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 448 की मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 207 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 28489 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 1771 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं। 
Tags: