सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 161 मरीज और 212 हुए डिस्चार्ज

सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 161 मरीज और 212 हुए डिस्चार्ज

सूरत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण अब घटने लगा है, पिछले एक सप्ताह से एक दिन में औसतन दो सौ से भी कम मामले सामने आ रहे है।

अब तक कुल 30425 पॉजिटिव, 28072 मरीज डिस्चार्ज, 1913 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को 161 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 212 मरीज स्वस्थ हुए। नए 161 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 30,425 संक्रमित हुए और 28,072 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। रविवार को कोरोना से बारडोली तहसिल के मठी गांव से 86 वर्षीय पुरूष, चोर्यासी के वकताणा गांव से 78 वर्षीय पुरूष, मांगरोल के वांकल से 34 वर्षीय पुरूष, ओलपाड के कीम से 30 वर्षीय पुरूष और उमरपाडा से 42 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 440 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 1913 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले महुवा तहसील से 31, बारडोली तहसील से 22, ओलपाड तहसील से 38, कामरेज तहसील में 09, चोर्यासी तहसील से 10, पलसाणा तहसील में 10,  मांगरोल तहसील से 20,  मांडवी तहसील से 21,  और उमरपाडा तहसील से 00 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। 
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 5018, ओलपाड में 3961, कामरेज में 5699, पलसाणा में 3436, बारडोली में 4833, महुवा में 2060, मांडवी में 2072,  मांगरोल में 3041 और उमरपाडा में 305 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
रविवार को जिले में कोरोना वायरस से 5 मरीज की मौत  हुई और शाम तक जिले में कुल 30425 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 440 की मौत हो चुकी हैं। रविवार को कोरोना संक्रमित 212 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 28072 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 1913 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: