पांचवी टेस्ट के फिर से खेले जाने के निर्णय का सुनील गावस्कर ने किया स्वागत

पांचवी टेस्ट के फिर से खेले जाने के निर्णय का सुनील गावस्कर ने किया स्वागत

साल 2008 में आतंकी हमले के बाद इंग्लैंड की टीम ने भी फिर से किया था फिर से प्रवास

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा पांचवी टेस्ट को बाद में खिलाये जाने के निर्णय का स्वागत किया है। इस बारे में सुनील ने खुद इंग्लैंड की टीम का ही उदाहरण दिया है, जिसने भारत में हुये आतंकी हमले के बाद भी भारत का दोबारा प्रवास किया था। 
एक टीवी चेनल के साथ हो रही बातचीत में गावस्कर ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए जब साल 2008 में भारत पर आतंकी हमला हुआ था तब इंग्लैंड की टीम वापिस आई थी। यदि वह चाहते तो सुरक्षा कारणों से सीरीज को रद्द करवा सकते थे। पर इंग्लैंड की टीम वापिस आई और उन्होंने फिर से भारत के सामने मैच खेलें और सीरीज को पूर्ण किया। 
इस समय केविन पीटरसन ने टीम की अगुवाई की थी। यदि पीटरसन मना करते तो वह टूर वहीं खतम हो गया होता। पर पीटरसन ने सभी खिलाड़ियों को फिर से भारत में खेलने के लिए मनाया था। उल्लेखनीय है कि साल 2008 में जब भारत में आतंकवादी हमले हुये थे तब भारतीय टीम इंग्लैंड का प्रवास छोड़कर वापिस गई थी। पर उसके अगले ही साल वह सीरीज में बची हुई दोनों मैच को खेलने के लिए वापिस आई थी। 
Tags: