मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में आई बहार, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी

मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में आई बहार, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, तीन शेयरों में दर्ज हुई मामूली गिरावट

मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)| देश का शेयर बाजार होली के अवकाश के बाद सप्ताह के पहले सत्र में मंगलवार को जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांकों में दो फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई। सेंसेक्स 1128 अंकों की छलांग लगाकर 50,137 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 338 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 14,845 पर ठहरा। आईटी, धातु समेत तमाम सेक्टरों में जोरदार लिवाली रही। जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से वित्तवर्ष 2020-21 की समाप्ति के एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में बहार आई।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दर्ज हुई बढ़त
सेंसेक्स बीते सत्र से 1128.08 अंकों यानी 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 50,136.58 पर बंद हुआ और निफ्टी बीते सत्र से 337.80 अंकों यानी 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 14,845.10 पर ठहरा। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से देश के शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना रहा।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 323.18 अंकों की बढ़त के साथ 49,331.68 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,268.45 तक चढ़ा, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,331.68 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 121.20 अंकों की बढ़त के साथ 14,628.50 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,876.30 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,617.60 रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 196.22 अंकों यानी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 20,166.59 पर ठहरा। वहीं, स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 264.43 अंकों यानी 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 20,543.39 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि तीन शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी बैंक (4.11 फीसदी), एचसीएलटेक (3.91 फीसदी), इन्फोसिस (3.69 फीसदी), एनटीपीसी (3.60 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनीलीवर (3.59 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, सेंसेक्स के तीन गिरावट वाले शेयरों में एमएंडएम (0.74 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.41 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.17 फीसदी) शामिल रहे।
सभी सेक्टरों में दिखी बढ़त
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच सेक्टरों में आईटी (3.51 फीसदी), टेक (3.09 फीसदी), धातु (2.54 फीसदी), हेल्थकेयर (2.35 फीसदी) और एफएमसीजी (2.24 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई पर कुल 3,466 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,662 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,564 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 240 शेयर सपाट बंद हुए।
ट्रेड स्विफ्ट के डायरेक्टर संदीप कुमार जैन ने आईएएनएस को बताया कि वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी है। उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह आई भारी गिरावट के बाद जोरदार रिकवरी आई है। हालांकि उनका कहना है कि इसे आक्रमक तेजी नहीं कह सकते हैं, क्योंकि कोरोना के गहराते कहर के चलते निवेशक सावधानी बरत रहे हैं।
वैश्विक बाज़ारों में मिले मजबूत संकेतो से आई तेजी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने शेयर बाजार में बीते करीब दो महीने में सबसे ज्यादा रौनक दिखाई जब वित्तवर्ष की समाप्ति से पहले जोरदार लिवाली रही। उन्होंने कहा कि निवेशकों की नजर अमेरिकी में कोरोना टीकाकरण में प्रगति और आर्थिक विकास व महंगाई के आउटलुक पर बनी हुई है।
उन्होंने भी बताया कि वैश्विक बाजारों मिले मजबूत संकेतों से देश के शेयर बाजार में तेजी रही। जानकारों के मुताबिक, वित्तवर्ष की समाप्ति होने से भी लिवाली आई है, क्योंकि नकदी में लेन-देन अब नए वित्तवर्ष में होगा।

Tags: 0