मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में लौटी रौनक, 521 अंक चढ़ा सेंसेक्स

मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में लौटी रौनक, 521 अंक चढ़ा सेंसेक्स

स्मॉलकैप सूचकांक 422.36 अंकों तेजी के साथ हुआ बंद 21,071.69, सत्र के आखिर में लौटी लिवाली से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में उछाल आई

मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| देश का शेयर बाजार गुरुवार को नये वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दिन जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। सेंसेक्स करीब 521 अंकों की उछाल के साथ 50,030 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 177 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 14,867 पर ठहरा। विदेशी बाजारों से मिले उत्साहवर्धक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। मेटल और पावर समेत अधिकांश सेक्टरों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली रही। हालांकि कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, लेकिन सत्र के आखिर में लौटी लिवाली से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में उछाल आई।
सेंसेक्स बीते सत्र से 520.68 अंकों यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 50,029.83 पर बंद हुआ। निफ्टी भी बीते सत्र से 176.65 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 14,867.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 359.38 अंकों की तेजी के साथ 49,868.53 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,092.48 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,478.53 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 107.70 अंकों की तेजी के साथ 14,798.40 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,883.20 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,692.45 रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 335.09 अंकों यानी 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 20,516.40 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 422.36 अंकों यानी 2.05 फीसदी की तेजी के साथ 21,071.69 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि चार शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (4.12 फीसदी), कोटक बैंक (2.88 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (2.39 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.35 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.30 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के गिरावट वाले चार शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.29 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.47 फीसदी), नेस्ले इंडिया (0.40 फीसदी) और टीसीएस (0.37 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 17 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि दो सेक्टरों में कमजोरी रही। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में धातु (5.41 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.89 फीसदी), युटिलिटीज (2.80 फीसदी), पावर (2.77 फीसदी) और टेलीकॉम (2.02 फीसदी) शामिल रहे, जबकि एफएमसीजी (0.06 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.05 फीसदी) के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई पर कुल 3,363 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,305 शेयरों में तेजी रही, जबकि 871 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 187 शेयर सपाट बंद हुए। गुड फ्राइडे के अवकाश पर शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा।
Tags: