सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

कंज़्यूमर ड्यूरेबल के शेयरों में देखी गई काफी तेजी; टाइटन, ओएनजीसी एवं एल&टी के शेरों में देखी गई सबसे अधिक तेजी

मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)| वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख को देखते हुए प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। कोविड मामलों में गिरावट और भारतीय रुपये की मजबूती ने बाजार की धारणा को समर्थन दिया। गुरूवार को सेंसेक्स अपने पिछले बंद 51,849.48 से 382.95 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,232.43 पर बंद हुआ। यह 52,121.58 पर खुला था और 52,273.23 के इंट्रा-डे हाई और 51,942.20 के निचले स्तर को छू गया था।
निफ्टी 50, जिसने इंट्रा-डे के उच्चतम स्तर 15,705.10 अंक को छुआ, वह भी अपने रिकॉर्ड समापन स्तर पर बंद हुआ। यह अपने पिछले बंद से 114.15 अंक या 0.73 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,690.35 पर बंद हुआ। इस दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल और तेल एवं गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में टाइटन कंपनी, ओएनजीसी और लार्सन एंड टुब्रो थे, जबकि नुकसान उठाने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल थे।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)