सेंसेक्स 53 हजार के पार, निफ्टी 50 ने लगाई ऊंची छलांग

सेंसेक्स 53 हजार के पार, निफ्टी 50 ने लगाई ऊंची छलांग

बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में देखा गया भारी कारोबार, निफ्टी 50 में दिखा 0.4 प्रतिशत का उछाल

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)| बीएसई सेंसेक्स मंगलवार दोपहर 53,129.37 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब कारोबार किया। बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में भारी कारोबार देखने को मिला। दोपहर 2.15 बजे के आसपास सेंसेक्स 53,116.73 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले बंद 52,880.00 से 236.73 अंक या 0.45 प्रतिशत अधिक दर्ज हुआ। यह 52,874.85 पर खुला और अब तक 52,805.88 अंक का इंट्रा-डे लो दर्ज किया है।
निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 62.75 अंक या 0.4 प्रतिशत अधिक 15,897.10 पर कारोबार कर रहा है। इसने दिन के उच्चतम 15,914.20 अंक को छुआ है। निफ्टी का अब तक का उच्चतम स्तर 15,915.65 अंक है। सेंसेक्स में सबसे अधिक लाभ अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस को प्राप्त हुआ, जबकि टेक महिंद्रा, टीसीएस और एनटीपीसी प्रमुख नुकसान उठाने वालों में शामिल रहे।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Business