सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को 108एमपी कैमरे के साथ पेश किया जाएगा : रिपोर्ट

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को 108एमपी कैमरे के साथ पेश किया जाएगा : रिपोर्ट

कैमरा के मेगापिक्सल की लड़ाई में अब और आगे नहीं जाएगी कंपनी

सोल, 7 जुलाई (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की दिग्गज तकनीकि कंपनी सैमसंग की योजना शुरूआत में गैलेक्सी 22 अल्ट्रा को अपकमिंग 200 एमपी सेंसर के साथ पेश करना था और अब शायद इसे 108 एमपी मेन कैमरा सेंसर के साथ पेश किए जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग से संबंधित बेहद प्रतिष्ठित लीकस्टर्स आईसयूनिवर्स ने इस रिपोर्ट का यह कहते हुए समर्थन किया है कि कंपनी मेगापिक्सल की लड़ाई में अब और आगे नहीं जाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को 108 एमपी मेन कैमरा के साथ पेश किया जाएगा, न कि 200 एमपी। 200 एमपी सेंसर की जगह कंपनी का इरादा हालिया 108 एमपी आईएसओसेल एचएम3 सेंसर के नए और अधिक पॉलिश्ड वर्जन के इस्तेमाल का है।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)

Tags: Business