किराये का घर और फिल्मों में अभिनय, जानें ट्विटर खरीदने वाले एलन मस्क के जीवन की मजेदार बातें

किराये का घर और फिल्मों में अभिनय, जानें ट्विटर खरीदने वाले एलन मस्क के जीवन की मजेदार बातें

दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला के स्थापक एलन मस्क ने सोसहल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीद कर पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। एलन मस्क ने 3.27 लाख करोड़ देकर ट्विटर की 100 प्रतिशत मालिकी अपने हाथ में ले ली है। हालांकि क्या आपको पता है कि इतने पैसे वाले एलन मस्क एक किराये के घर में रहते थे। आज हम आपको मस्क के बारे में ऐसी ही कुछ मजेदार बातें बताने जा रहे है। 
  • साउथ अफ्रीका में जन्में एलन मस्क के पिता प्रॉपर्टी डेवलपर और पायलट थे। उनके छोटे भाई का नाम किंबल और बहन का नाम टोस्का है।
  • साल 1980 में उनके माता-पिता अलग हो गए थे। जिसके बाद वह अधिकतर अपने पिता के साथ ही रहते थे।
  • स्कूल के दौरान मस्क कि कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने कुश्ती और मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया था।
  • 10 साल कि उम्र से ही उन्हें कोम्प्यूटिंग और वीडियो गेम्स में काफी रुचि थी। 12 साल कि उम्र में उन्होंने एक वीडियो गेम बनाकर 500 डॉलर में एक मेगेजीन को बेच दी थी।
  • मस्क ने अपने भाई किंबल के साथ मिलकर जीप-2 नमाक एक सॉफ्टवेर बनाया था। इसे भी बाद में मस्क ने 2.2 करोड़ रुपये में दूसरी कंपनी को बेच दिया था। 
  • 1999 में मस्क ने एक करोड़ डॉलर के निवेश के साथ एक्स डॉट कॉम नाम कि कंपनी शुरू कि थी। जिसका बाद में दूसरी कंपनी के साथ मर्जर हुआ था। जो कि अब पेपल के तौर पर मशहूर है। 
    (File photo: IANS)
  • इन सब के बाद मस्क ने स्पेस रिसर्च टेक्नोलोजी पर काम शुरू किया और साल 2002 में उन्होंने स्पेस एक्स कंपनी कि स्थापना की थी। साल 2004 में मस्क ने टेस्ला की स्थापना की थी जो की इलेक्ट्रिक कार बनाती है।
  • मस्क ने अपने सभी सात आलीशान मकान बेच दिये थे और इसके बाद वह अब एक किराये के मकान में रहते है। मस्क ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की उनके पास कितनी संपत्ति है, उन्हें उससे फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि वह मंगल पर बेज बनाना चाहते है और इसके लिए वह अपनी सारी संपाती भी दांव पर लगाना चाहते है।
  • मस्क कहते है की उन्हें एक निवेशक के स्थान पर एक इंजीनियर के तौर पर पहचाने जाना काफी पसंद है। वह इंसान के दिमाग को कम्प्युटर के साथ जोड़ा जा सके, ऐसी तकनीक पर भी काम कर रहे है।
  • एलन मस्क सोलर टाइल्स बनाने का भी प्रयत्न कर रहे है। जिसे मकान की दीवालों और छत पर लगाकर ऊर्जा उत्पन्न की जा सके।
  • इन सबके अलावा एलन मस्क ने आर्यन मेन-2 तथा बिंग बेंग थियरी और साउथ पार्क में अभिनय भी कर चुके है।