सूरत में कोरोना की लहर से राहत , नए 1055 मरीज 2084 हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना की लहर से राहत , नए 1055 मरीज 2084 हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना वायरस की लहर का असर धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है फिर भी हररोज एक हजार से अधिक लोगों का कोरोनो रिपोर्ट पोजिटिव आ रहा है।

अब तक 130918 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1907, स्वस्थ हुए 117706,  एक्टिव मरीज 11305
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई। लगातार एक सप्ताह से कोरोना के नए मरीजों के सामने अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या अधिक होने से शहर के लिए राहत की खबर है। शहर-जिले में मंगलवार को नए 1055 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 2084 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,30,918 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मंगलवार को शहरी क्षेत्र से 08 और ग्रामीण क्षेत्र से 05 सहित 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 1907 की मौत हुई और 1,17,706 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 11,305 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
मंगलवार को सूरत शहर में नए 790 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,708 हुई। मंगलवार को शहर के अठवा जोन के पार्लेपोईन्ट क्षेत्र से 70 वर्षीय महिला की मिशन अस्पताल में, अठवा जोन के अठवालाईन्स क्षेत्र से 72  वर्षीय महिला की आसुतोष होस्पीटल में, कतारगाम जोन के कतारगाम क्षेत्र से 77 वर्षीय पुरूष की विनस अस्पताल में, उधना जोन के भेस्तान क्षेत्र से 47 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में,  सेन्ट्रल जोन के नानपुरा क्षेत्र से 59 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में, रांदेर जोन के पाल क्षेत्र से 34 वर्षीय महिला की सि‌विल अस्पताल में , वराछा-ए जोन के ए.के.रोड क्षेत्र से 80 वर्षीय पुरूष की ‌सिविल अस्पताल में और वराछा-बी जोन के योगीचोक क्षेत्र से 80 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1517 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित नए 1712 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 93,006 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
मंगलवार को नए 790 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 214, अठवा जोन से 203, कतारगाम जोन से 104, वराछा-बी जोन से 53, उधना जोन से 52, वराछा-ए जोन से 51, सेन्ट्रल जोन से 55 और लिंबायत जोन से 58 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 20720 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 18511 कतारगाम जोन में 14378, लिंबायत जोन में 10067, वराछा-ए जोन में 10240, सेन्ट्रल जोन में 9767, वराछा बी जोन में 9527 और सबसे कम उधना जोन में 9498 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1517 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 390 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 1,17,706 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: