काबुल विस्फोट से दुखी हुए राशिद और नबी

काबुल विस्फोट से दुखी हुए राशिद और नबी

गुरुवार की रात को हुये धमाके में 72 लोगों की हुई मौत और 140 से अधिक लोग हुये थे घायल

काबुल, 27 अगस्त (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने सोशल मीडिया के जरिए काबुल में हुए धमाके पर निराशा जताई है। काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरूवार की रात हुए दो धमाकों में करीब 72 लोगों की मौत हुई है और 140 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
राशिद ने ट्वीट कर कहा, "काबुल एक बार फिर रक्तरंजित हो रहा है। कृपया अफगान को मारना बंद करो।" नबी ने ट्वीट कर लिखा, "मैं अपने देशवासियों, जिन्होंने इस हमले में काबुल हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में अपनी जान गंवाई, के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम कड़ी से कड़ी शब्दों पर ऐसे हमलों की निंदा करते हैं और दुनिया से आग्रह करते हैं कि इस कठिन समय से निकलने में अफगानों की मदद करें।"
यह दूसरी बार है जब राशिद ने सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में दुनिया और उसके नेताओं से अपील की। स्टार लेग स्पिनर ने 10 अगस्त को ट्वीट कर दुनिया के नेताओं से अपने देशवासियों को अराजकता में नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था।

Tags: