बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद प्रधानमंत्री ने दिया हॉकी टीम को खास संदेश

खुद प्रधानमंत्री ने भी देखा सेमीफाइनल का मैच

जापान में चल रहे टोक्यो ओलंपिक के मेंस हॉकी के सेमीफाइनल मुक़ाबले में बेल्जियम के खिलाफ मिली हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम के लिए एक खास संदेश भेजा है। प्रधानमंत्री ने खुद भी सेमीफाइनल मैच देखा था और टीम के खेल पर गर्व व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जीत हार तो जीवन का हिस्सा है। पर टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और वह टीम को आने वाले मैच के लिए शुभकामनाएँ देते है। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर के बताया था कि वह टोक्यो ओलंपिक में भारत और बेल्जियम के खिलाफ होने वाली मैच देख रहे है और उन्हें भारतीय टीम और उनकी कुशलता पर गर्व है। 
मेंस सेमीफाइनल में भारत और बेल्जियम के बीसीएच हुई कांटे की टक्कर हुई थी। भारतीय पुरुष टीम ने बेल्जियम के सामने शानदार शुरुआत की थी और पहले 8 मिनट में ही बेल्जियम के सामने दो गोल किए थे। पहले क्वार्टर में भारत ने बेल्जियम पर 2-1 की लीड हासिल की थी। जबकि दूसरे क्वार्टर की 12वीं मिनट में गोल कर के बेल्जियम ने 2-2 की बरोबरी की थी। तीसरे क्वार्टर में किसी भी टीम ने कोई भी गोल नहीं किया था। जबकि चौथे क्वार्टर में बेल्जियम ने 3 गोल कर भारत को 5-2 से हराया था। 
Tags: India