रिलायंस इंडस्ट्रीज के 44वीं वार्षिक सभा शुरू, चेटबोट हुआ एक्टिव

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 44वीं वार्षिक सभा शुरू, चेटबोट हुआ एक्टिव

शेयरहोल्डर्स के 30 लाख से भी अधिक प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तैयार किया गया है चेटबोट

रिलायंस इंडस्ट्रीज का चैट बोर्ड असिस्टेंट एक बार फिर से कंपनी की दूसरी ऑनलाइन एजीएम की हर एक जानकारी के साथ हाजिर हो चुका है। शेरहोल्डर्स के 30 लाख से अधिक प्रश्नों के जवाब के साथ चैट बोट असिस्टेंट तैयार है। जिओ हैप्टिक द्वारा बनाया गया यह चैट बोट सबसे पहले रिलायंस ने पिछले साल राइट्स के इश्यू के दौरान किया था।
रिलायंस द्वारा बनाया गया यह चेकबॉक्स असिस्टेंट शेरहोल्डर्स के सभी प्रश्नों का जवाब देता है और साथ ही एजीएम क्या कर रहा है या क्या नहीं उसकी जानकारी भी देता है। चैट बोट के स्टोर में शेरहोल्डर्स या यूजर्स द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के कई वीडियो तथा डॉक्यूमेंट भी शामिल है। जिसकी लिंक वह शेरहोल्डर्स या यूजर्स के साथ शेयर कर सकता है।
बता दें कि फिलहाल सभी शेरहोल्डर्स की  नजर रिलायंस की 44वीं एजीएम पर टिकी हुई है। जो की ऑनलाइन होने वाला है और ऑनलाइन होने की वजह से इसमें कई लोग हिस्सा भी लेने वाले है। 
यदि आप भी रिलायंस इंडस्ट्री की एजीएम से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते है, वह नीचे दिये हुये स्टेप्स फॉलो करे।
- सबसे पहले मोबाइल में सेव करे। 
- इसके बाद इस नंबर पर 'Hi' लिखकर मैसेज सेंड करे। 
- अब आप चेटबोट असिस्टेंट को अपना कोई भी प्रश्न पूछ सकते है। 
- आपके पूछे गए प्रश्न के उत्तर में आपको एक मेनू दिखाई देगा। जिसमें से कोई भी ऑप्शन सिलेकट कर आप अपना प्रश्न पूछ सकते है। 
Tags: Business