सिंघम बनकर पुलिसगिरी करना पड़ा पुलिस कॉन्स्टेबल को भारी, वीडियो वायरल होते ही किया गया सस्पेंड

सिंघम बनकर पुलिसगिरी करना पड़ा पुलिस कॉन्स्टेबल को भारी, वीडियो वायरल होते ही किया गया सस्पेंड

हथियारों को प्रोत्साहन देने के कारण किया गया सस्पेंड

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल को उनके वीडियो के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह हाथ में बंदूक लेकर सिंघम की तरह अभिनय करते हुये दिखाई दे रहे है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कॉन्स्टेबल महेश की इस तरह की हरकत के कारण पुलिस विभाग की इमेज को काफी नुकसान हुआ है। वीडियो में कॉन्स्टेबल कह रहे है कानून का पालन करने वाले लोगों को फायदा होगा। 
वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड होने वाले कॉन्स्टेबल का नाम महेश मुरलीशर काले है। कॉन्स्टेबल महेश अमरावती जिले के चंदूर बाजार के पुलिस स्टेशन में तैनात थे। वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने इस पर एक्शन लेते हुये मंगलवार को सस्पेंड कर दिया था। अमरावती ग्राम्य के एसपी हरी बालाजी ने कहा कि वीडियो में कॉन्स्टेबल महेश फिल्मी शैली में बंदूक बता रहे थे। वीडियो के जरिये वह हथियारों को प्रोत्साहन दे रहे थे, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।