प्रधानमंत्री मोदी और शरद पवार ने अहम मुद्दों पर की 50 मिनट तक बात

प्रधानमंत्री मोदी और शरद पवार ने अहम मुद्दों पर की 50 मिनट तक बात

मानसून सत्र में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए एनसीपी मुखिया शरद पवार शनिवार को उनके आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक अहम मुद्दों पर बातचीत चली। बातचीत का विषय महाराष्ट्र से लेकर राष्ट्रीय मुद्दे रहे। सूत्रों ने बताया कि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र चलने जा रहा है। विपक्ष चीन के साथ लद्दाख विवाद, कोरोना, महंगाई जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर संसद में सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी में जुटा है। बीते दिनों शरद पवार के घर पर हुई एक मीटिंग में विपक्ष के नेताओं को बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ एकजुट करने की कवायद हो चुकी है।
सूत्रों का कहना है कि सत्र से पहले सरकार की ओर से विपक्ष के बड़े नेताओं से वार्ता कर सदन चलाने में सहयोग मांगने की परम्परा है। इसी कड़ी में इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच चर्चा की संभावना है। इससे पूर्व शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शरद पवार से मिलकर उन्हें लद्दाख विवाद पर अपडेट दे चुके हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि शरद पवार से महाराष्ट्र के वर्तमान राजनीतिक हालत पर भी प्रधानमंत्री की चर्चा हुई।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)