एक बार फिर देश के जवानों के साथ दीवाली मनाने कारगिल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आठ सालों से जारी है सीमा पर त्यौहार मनाने की परंपरा

एक बार फिर देश के जवानों के साथ दीवाली मनाने कारगिल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आठ सालों से जारी है सीमा पर त्यौहार मनाने की परंपरा

सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाते हुए देश को दी शुभकामनाएं, हर साल अलग अलग सीमाओं पर जाते हैं प्रधानमंत्री मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने के बाद से हर एक कम बिना भूले करते आ रहे हैं और वो हैं सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाना। साल २०१४ के बाद से ही पीएम मोदी देश के जवानों के साथ दिवाली का पावन पर्व मनाते आ रहे हैं। इस साल भी पीएम मोदी दिवाली मनाने कारगिल पहुंचे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'सभी को दीपावली की शुभकामनाएं। दिवाली खुशियों और चमक से जुड़ी है। यह पावन पर्व हमारे जीवन में सुख-समृद्धि की भावना का संचार करेगा। मुझे आशा है कि आपके पास परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार दिवाली है।'

सेना को परिवार मानते हैं पीएम मोदी


पीएम मोदी का कहना है कि सेना के जवानों की वजह से हम अपने घरों में सुरक्षित दिवाली मना सकते हैं। यदि वे सीमा पर तैनात नहीं होते, तो शायद हम अपने घरों में बिना डरे दीये नहीं जला पाते और हम इस तरह त्योहार नहीं मना पाते। दिवाली पर हमें मिलने वाली हर खुशी के पीछे कहीं न कहीं बहुत सी जाने की कुर्बानी होती है। इसलिए पीएम मोदी सेना को अपना परिवार मानते हैं और हर बार जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए अपने कैंप में जाते हैं। पीएम मोदी 2014 से लगातार सेना के साथ दिवाली मना रहे हैं।

दिवाली हर साल अलग-अलग जगहों पर मनाई जाती है


साल 2014 में पहली बार पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सेना के साथ अपनी पहली दिवाली मनाई थी और इस दौरान पीएम मोदी सियाचिन गए थे। इसके बाद पीएम अगले साल यानी 2015 में उन्होंने पाकिस्तान की सीमा से जुड़े पंजाब गए थे और पंजाब बॉर्डर पर दिवाली मनाई थी। इसके बाद 2016 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। 2017 में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा गए थे, जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ और सेना के जवानों के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आइटीबीपी के साथ दिवाली मनाई थी। इसके बाद साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी और 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में दिवाली मनाई। इसके बाद पिछले साल दिवाली के मौके पर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के ही नौशेरा सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे थे। इस साल वो कारगिल पर हैं।

हम सीमा पर खड़े हैं, आप खुशी-खुशी दिवाली मनाएं: सेना का देश को संदेश


दिवाली का त्योहार पूरा देश मना रहा है। इस बीच हमारे भारतीय सेना के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की रक्षा करके घर से दूर त्योहार मना रहे हैं। तब भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू में एलओसी पर दिवाली मनाई और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आपको घबराने और चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम सीमा पर खड़े हैं। दीपावली मंगलमय हो।