गुजरात : अब खुली जीप में बैठकर हो सकेंगे सासणगीर के सिंह दर्शन, ड्राईवर कैबिन हटाने की दी गई सूचना

गुजरात : अब खुली जीप में बैठकर हो सकेंगे सासणगीर के सिंह दर्शन, ड्राईवर कैबिन हटाने की दी गई सूचना

खुली जीपों में प्रकृति की खूबसूरती को और भी अधिक से देखने मिलेगा मौका

दुनिया भर में मात्र गुजरात के सासणगिर में एशियाटिक सिंह देखने मिलते है। ऐसे में दूर-दूर से उन्हें देखने आने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छे समाचार सामने आए है। अब से यात्री खुली जीप में भी एशियाटिक सिंहों को देख सकेंगे। हर साल लाखों यात्री सिंह दर्शन और सफारी पार्क का आनंद लेते थे। हालांकि कई बार प्रवासियों द्वारा बंद जीप में सिंहों को ठीक से ना देख पाने की शिकायत की गई थी। इसके अलावा साथ में आए हुये गाइड के पास से भी यदि कोई जानकारी लेनी होती थी, तो बीच में आने वाली ड्राईवर कैबिन के चलते दिक्कत होती थी।
इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुये नियमनतंत्र द्वारा इन परेशानियों को दूर करने का निर्णय लिया गया था और अब से प्रवासियों को खुली जीप में भी घूमने का आनंद मिलेगा। इसके अलावा सफारी पार्क जाने वाली जीप में से भी ड्राईवर कैबिन अलग रखने की सूचना दी गई है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए गिर लायन सफारी पार्क में खुली जिप्सी की खबर से पर्यटकों और वन्यजीव फोटोग्राफरों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों में खुशी है। सासन में भी लगभग 180 जिप्सी हैं, जिनमें से अधिकांश ने जिप्सियों से अपने ड्राइवर की कैब हटा दी हैं और पर्यटक खुली जिप्सी में शेरों को खूबसूरती से देख सकते हैं। इस फैसले से गिर सेंचुरी ने वैश्विक क्षेत्र में धूम मचा दी है।