अब आर्काइव्ड़ चैट्स से नहीं मिलेंगे नोटिफिकेशन, व्हाट्सएप ने जारी किया गया नया फीचर

नए अपडेट से पा सकेगे यूजर्स अपने इनबोक्स पर और भी अधिक कंट्रोल

दुनिया भर में सबसे मशहूर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने एप में एक नए फीचर को एड किया है। हकीकत में इस फीचर का यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। नए फीचर के कारण अब यूजर्स को मात्र जरूरी मैसेज पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सहाय करेगा। 
व्हाट्सएप पर आए इस नए फीचर के जरिये अब यूजर्स अपने आर्काइव चेट को हमेशा म्यूट करने का ऑप्शन देगा। इसकी सहाय से यूजर्स आर्काइव चैट पर नए मैसेज आने पर भी चैट विंडो में नए नोटिफिकेशन नहीं दिखाई देंगे। इस अपडेट के जरिये यूजर्स अपने इनबॉक्स पर पहले से भी अधिक कंट्रोल पा सकेगे। 
कंपनी द्वारा इसके पहले मात्र आईफोन के लिए उपलब्ध कराये गए एक और फीचर को एंडरोइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। जिसके अनुसार, यूजर्स अब अपने मैसेज को आर्काइव्ड चैट फोल्डर में ही हाइड कर सकते है। बता दे कि चैट को आर्काइव करने से वह डिलीट नहीं होते। पर इसे देखने के लिए यूजर को मेन्यूअल तरीके से उस चैट को ओपन करके उसे देखना पड़ता है।